जयपुर: जयपुर पुलिस आयुक्तालय की नव वर्ष कार्यक्रमों की पूर्व संध्या एवं नव वर्ष पर शराब पीकर तेज गति से वाहन चलाने, हुड़दंग करने तथा छेड़-छाड़ की घटनाओं पर विशेष नजर रहेगी.
पुलिस आयुक्त भूपेन्द्र कुमार दक ने कहा है कि नव वर्ष उमंग और उल्लास से मनाएं परन्तु इसकी आड़ में कोई भी व्यक्ति ऐसी हरकत नहीं करे जिससे दूसरों को परेशानी हो. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में नव वर्ष समारोहों को ध्यान में रखते हुए असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखे. उन्होंने होटल, रेस्टोरेंट में होने वाले नव वर्ष आयोजनों के आस-पास की गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखने की हिदायत दी है.