नयी दिल्ली:राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा कि दिल्ली में सब गड़बड़ चल रहा है जल्द लोगों को आम आदमी पार्टी की असलियत मालूम होगी. उन्होंने राहुल गांधी की तारीफ की और कहा कि आम आदमी पार्टी हो या नरेंद्र मोदी राहुल के सामनेकोई नहीं टीक सकता है.उन्होंने कहा पूरे देश में घूम कर मोदी अपनी श्रद्धा पूरी कर रहे हैं उनकी दुकान जल्द ही बंद हो जाएगी.
लालू प्रसाद ने मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक हिंसा के लिए भाजपा और सपा को दोषी ठहराया. आरजेडी प्रमुख ने कहा कि उनका दल लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन करेगा.
शामली में गत रविवार को राहुल गांधी के दौरे के एक सप्ताह बाद यहां दौरे पर आए लालू ने कांग्रेस उपाध्यक्ष के विचारों का समर्थन करते हुए कहा कि शिविरों में रह रहे लोगों को अपने गांवों में लौट जाना चाहिए.