नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज भाजपा नेता नितिन गडकरी के इन आरोपों को निराधार बताया कि सरकार बनाने के लिए एक उद्योगपति की मध्यस्थता में आम आदमी पार्टी :आप: और कांग्रेस के बीच सौदा हुआ है और उन्होंने उनसे इस संबंध में सबूत देने को कहा.
केजरीवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह दावा बिल्कुल बकवास है. यह दुखद है कि गडकरी जैसे वरिष्ठ नेता ऐसी फिजूल बातें कर रहे हैं. यदि वह दावे कर रहे हैं तो उन्हें सबूत भी देना चाहिए. ’’ उन्होंने कहा कि उनके आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है और दोहराया कि आप और कांग्रेस या भाजपा के बीच कोई सौदा नहीं हुआ.
केजरीवाल ने कहा, ‘‘कांग्रेस या भाजपा के साथ कोई सौदा नहीं हुआ. हम यहां लोगों के लिए काम करने के लिए हैं. यदि दिल्ली विधानसभा में विश्वास मत जीत जाते हैं तो हम सरकार चलायेंगे वरना हम एक बार फिर जनता के समक्ष जायेंगे. ’’ यहां पार्टी कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित करते हुए गडकरी ने आरोप लगाया कि दिल्ली में भाजपा को किसी भी कीमत पर सत्ता में आने से रोकने के लिए एक होटल में जाने माने एक उद्योगपति ने आप और कांग्रेस के बीच सौदा कराया.