गाजियाबाद: दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की कल शपथ लेने के तुरंत बाद आप नेता अरविन्द केजरीवाल राजघाट जाएंगे और इसके बाद वह अपनी कैबिनेट की पहली बैठक करेंगे.
कैबिनेट की बैठक दोपहर दो बजे निर्धारित की गयी है. दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री बनने जा रहे केजरीवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद, मैं शनिवार को दोपहर दो बजे कैबिनेट की बैठक बुलाउंगा.’’केजरीवाल ने कहा कि बैठक के लिए दिल्ली सचिवालय जाने के पहले वह राजघाट जाएंगे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगेउन्होंने कहा कि वह कल परिवहन विभाग के अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे और दिल्ली में आटोरिक्शा चालकों की समस्याओं पर विचार करेंगे