10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगरा पहुंची गतिमान एक्सप्रेस, ट्रेवल करने पर आपको मिलेंगी ये सुविधाएं…

नयी दिल्ली :देश की सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन 12050 अप/ 12049 डाउन‘गतिमान एक्सप्रेस’ आज से राजधानी दिल्ली और सैलानियों के सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थल आगरा के लिए दौड़ी. इस ट्रेन को रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मंगलवार को हजरत निकामुद्दीन रेलवे स्टेशन के नवीकृत परिसर से हरी झंडी दिखाई. इस ट्रेन के […]

नयी दिल्ली :देश की सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन 12050 अप/ 12049 डाउन‘गतिमान एक्सप्रेस’ आज से राजधानी दिल्ली और सैलानियों के सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थल आगरा के लिए दौड़ी. इस ट्रेन को रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मंगलवार को हजरत निकामुद्दीन रेलवे स्टेशन के नवीकृत परिसर से हरी झंडी दिखाई.

इस ट्रेन के अस्तित्व में आ जाने के बाद भारतीय रेलवे इतिहास के एक नये अध्याय में प्रवेश कर गया है. यह ट्रेन हकारत निजामुद्दीन से आगरा के बीच 192 किलोमीटर की दूरी 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की अधिकतम गति से तय करके एक घंटा 40 मिनट यानी सौ मिनट में आगरा तक आपको पहुंचा देगी. ट्रेन में सामान्य एलबीएच कोच होंगे. इस ट्रेन में इंजन डब्ल्यू ए पी -5 होगा जिसकी क्षमता 5500 हॉर्सपॉवर है.

यह है गतिमान एक्सप्रेस की खास बातें.

1. शुक्रवार को छोड़कर यह ट्रेन प्रतिदिन चलेगी.

2. इस ट्रेन में दो एक्जीक्यूटिव एसी चेयर कार और आठ एसी चेयर कार कोच उपलब्ध हैं.

3. एसी चेयर कार में किराया 750 रुपये, जबकि एक्जीक्यूटिव एसी चेयर कार में के लिए आपको 1500 रुपये देने होंगे.

4. ट्रेन होस्टेस गतिमान एक्सप्रेस के यात्र‍ियों का गुलाब का फूल देकर स्वागत करेंगी और प्लेन की तरह यात्र‍ियों को सीट पर सर्विस उपलब्ध कराई जाएगी.

5. मुसाफिरों को मल्टीमीडिया मनोरंजन की मुफ्त सुविधा इस ट्रेन में मिलेगी. ट्रेन के डिब्बों में हॉटस्पॉट उपकरण लगाये गये हैं जिससे यात्री अपने स्मार्टफोन, टैबलेट या लैपटॉप पर सीधे इन सुविधाओं का निशुल्क लाभ उठयेंगे.

6. यात्रियों को उपमा, मिनी डोसा, कांजीवरम इडली, ताजे कटे हुए फल, आलू कुलचा, स्विस रोल, भुने हुए सूखे मेवे और चिकन रोल भी ट्रेन के अंदर परोसे जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें