ब्रसेल्स :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के दौरान आज ब्रसेल्स पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस यात्रा के पहले पड़ाव में उन्होंने बेल्जियम के प्रधानमंत्री से मुलाकात की. बेल्जियम में उन्होंने आतंकी हमले में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी. दिनभर के व्यस्त कार्यक्रम के बीच उन्होंने बेल्जियम के कारोबारियों के साथ बैठक की और भारत में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया.
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 वां भारतीय – यूरोपियन यूनियन शिखर सम्मेलन में भाग लिया.यूरोपियन यूनियन और भारत के बीच कई अहम समझौते हुए, जिनमें शहरी परिवहन व्यवस्था, लखनऊ मेट्रो और निवेश बैंक जैसे क्षेत्र शामिल है.
Fast-tracking urban transport. Leaders witness signing of loan agreement 4 Lucknow Metro w/ European Investm't Bank pic.twitter.com/tho3PFCBNu
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) March 30, 2016
प्रधानमंत्री ने किया एशिया के सबसे बड़ी दूरबीन का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बेल्जियम के प्रधानमंत्री चार्ल्स माइकल ने आज एशिया की सबसे बडी दूरबीन ‘आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान’ (एरीज) का उद्घाटन रिमोट से किया जिसे बेल्जियम के सहयोग से बनाया गया है.मोदी ने उत्तराखंड में नैनीताल के पास देवस्थल में स्थित दूरबीन का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘‘प्रधानमंत्री माइकल और मैंने अभी भारत की सबसे बडी प्रकाशीय दूरबीन का यहां से उद्घाटन किया.’ कई परियोजनाओं पर दोनों देशों के बीच सहयोग का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि इसकी कोई सीमा नहीं है.एशिया में अपनी तरह की सबसे बडी प्रकाशीय दूरबीन ‘एरीज’ भारत-बेल्जियम की साझेदारी में बना उत्पाद है. इसका उपयोग तारों की संरचनाओं और उनके चुंबकीय क्षेत्र की संरचनाओं का अध्ययन करने में किया जाएगा.
इस मौके पर बेल्जियम के प्रधानमंत्री माइकल के साथ मौजूद मोदी ने कहा, ‘‘भारत-बेल्जियम की साझेदारी में विकसित यह उत्पाद इस बात का प्रेरणादायी उदाहरण है कि हमारी साझेदारी में क्या परिणाम आ सकते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘‘सूचना और संचार प्रौद्योगिकी, दृश्य-श्रव्य उत्पादन, पर्यटन, जैवप्रौद्योगिकी और पोत परिवहन तथा बंदरगाहों के क्षेत्रों में अन्य समझौतों पर भी कामकाज जारी है
मोदी ने आतंकवाद के मुकाबले के लिए बेल्जियम के साथ समझौते की पैरवी की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आतंकवाद की साझा चुनौती का मुकाबला करने के लिए परस्पर विधि सहयोग संधि एवं दूसरे उपायों पर बातचीत बहाल करने की जोरदार पैरवी की। कुछ दिनों पहले ही बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में आतंकी हमला हुआ था जिसमें 30 से अधिक लोग मारे गए थे.मोदी और उनके बेल्जियम के समकक्ष चार्ल्स मिशेल के बीच हुई बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर चर्चा की. यहां एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे मोदी ने भारत में ‘डिजिटल इंडिया’, ‘स्टार्ट अप इंडिया’ और ‘स्किल इंडिया’ जैसी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं के साथ अति-सक्रियता से जुडने के लिए बेल्जियम की सरकार और कंपनियों को आमंत्रित किया.
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘स्पष्ट तौर पर, सिर्फ हीरे ही नहीं हैं जो हमारे संबंधों में चमक ला सकते हैं’ बातचीत से पहले मोदी ने ब्रसेल्स के उस मालबीक मेट्रो स्टेशन पर सफेद फूलों की माला चढाकर श्रद्धांजलि दी, जहां एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उडाकर कई यात्रियों की जान ले ली थी. इन यात्रियों में बेंगलूरु के इन्फोसिस कर्मचारी राघवेंद्रन गणेशन भी शामिल थे.
प्रधानमंत्री ने बेल्जियम के उद्यमियों को आईटी, ढांचागत क्षेत्र में निवेश को आमंत्रित किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेल्जियम और भारत के बीच हीरा कारोबार को एतिहासिक कडी बताते हुये आज इस प्रमुख येरोपीय देश के उद्योगपतियों को भारत के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) तथा बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में निवेश के लिये आमंत्रित किया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने प्रधानमंत्री के हवाले से ट्विटर पर लिखा ‘‘वास्तव में हीरा हमारे बीच एक पुरानी संपर्क कडी है. यह भारत में कइयों को रोजगार उपलब्ध कराता है.’ दुनिया का करीब 84 प्रतिशत कच्चा हीरा एंटवर्प से होकर गुजरता है और बेल्जियम का यह शहर 54 अरब डालर के कारोबार के साथ आज दुनिया का सबसे बडा हीरा व्यापार केंद्र है.
एंटवर्प के इस हीरा व्यापार में बडी संख्या में भारतीय कारोबारी लगे हैं. स्वरुप ने एक अन्य ट्विट में कहा, ‘‘हमारे संबंधों के व्यापक दायरे को प्रतिबिंबित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा है कि केवल हीरा ही नहीं है जो हमारी भागीदारी में और चमक ला सकता है.’ मोदी ने सहयोग के दूसरे क्षेत्रों का जिक्र करते हुये अक्षय उर्जा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष अनुसंधान, आईटी, पर्यटन, जैव प्रौद्योगिकी, जहाजरानी तथा बंदरगाह जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग पर जोर दिया.
प्रधानमंत्री ने बेल्जियम के उद्योगपति तथा व्यापारियों को भारत में व्यापार के अवसर तलाशने का निमंत्रण देते हुए कहा, ‘‘मेरा मानना है कि भारत-यूरोपीय संघ व्यापार एवं निवेश समझौते के प्रगतिशील रास्ते से सभी को भारत की मजबूत आर्थिक वृद्धि का लाभ मिल सकता है.’ बेल्जियम के साथ भारत के ऐतिहासिक संपर्क को याद करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘हमारा बेल्जियम के साथ खून का रिश्ता है. सौ साल पहले भारत के 1,30,000 सैनिकों ने बेल्जियम में लडाई लडी और 9,000 शहीद हुए.’ उल्लेखनीय है कि ब्रसेल्स में 22 मार्च को हुये आतंकवादी हमले के बाद प्रधानमंत्री की यह यात्रा हो रही है. इस हमले में 32 लोग मारे गये थे. इसमें इंफोसिस के भारतीय कर्मचारी राघवेन्द्रन गणेशन भी शामिल हैं.13वां भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन चार साल के अंतराल के बाद हो रहा है. आखिरी शिखर सम्मेलन 2012 में नई दिल्ली में हुआ और कई मुद्दों को लेकर बातचीत अटकी हुई थी.