गाजियाबाद, नयी दिल्ली: दिल्ली के भावी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा की गई सुरक्षा मुहैया कराने की पेशकश को ठुकरा दिया. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने भी सुरक्षा लेने के लिए उन्हें मनाने का मंगलवार को एक बार फिर से प्रयास किया. दिल्ली पुलिस की सुरक्षा शाखा से केजरीवाल को सुरक्षा मुहैया कराने के संबंध में पत्र मिलने के बाद आज गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र यादव ‘आप’ के संयोजक से मिलने उनके आवास पर पहुंचे.
यादव ने कहा, ‘‘हमें दिल्ली पुलिस की सुरक्षा शाखा से उनके कौशांबी स्थित आवास की सुरक्षा के संबंध में पत्र मिला है. मैंने आज उनसे भेंट की लेकिन उन्होंने सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया.’’केजरीवाल इससे पहले भी उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से की गई सुरक्षा की पेशकश ठुकरा चुके हैं.
इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने भी आज एक बार फिर से केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर उनसे दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर मिलने वाली सुरक्षा स्वीकार करने का आग्रह किया है.