हैदराबाद : जवाहर लाल नेहरू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार आज हैदराबाद पहुंचे हैं. कन्हैया का हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी जाने का कार्यक्रम है. इसके मद्देनजर वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. उधर, हैदाबाद पुलिस प्रमुख ने कहा है कि कन्हैया को पुलिस न तो गिरफ्तार करेगी या न ही हिरासत में लेगी.
कन्हैया विश्वविद्यालय परिसर में मृत छात्र रोहित वेमुला के मित्रों से मिलने वाले हैं. ध्यान रहे कि रोहित वेमुला ने आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद काफी हंगामा हुआ था. वेमुला के साथियों का आरोप है कि उसने विश्वविद्यालय प्रशासन के उत्पीड़न के कारण आत्महत्या की है. उधर, विश्वविद्यालय के वीसी अप्पा राव ने कल दो महीने की छुट्टी के बाद कार्यभार संभाल लिया, जिसके बाद छात्रों ने कल परिसर में काफी हंगामा मचाया था.