नयी दिल्ली : भाजपा के पांच वरिष्ठ सांसदों ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को चिट्ठी लिख कर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. सांसदों ने मांग की है कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार के दौरान रॉबर्ट वाड्रा ने जमीन के जो सौदे किये थे, उनकी जांच की जानी चाहिए.
पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद, जगत प्रकाश नड्डा, भूपेंद्र यादव, अर्जुन राम मेघवाल व राजेंद्र अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि उन्होंने वसुंधरा राजे को पत्र लिख कर वाड्रा द्वारा जमीन खरीद की कमीशन ऑफ इन्क्वायरी एक्ट के तहत कार्यवाही की मांग की है. उन्होंने कहा कि वाड्रा ने राजस्थान में जो जमीनें खरीदी हैं, उसमें सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ायी गयीं. किसानों से जमीन खरीद की प्रक्रि या में धांधली की गयी है. पिछले माह भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव किरीट सोमैया ने कहा था कि अगर राजस्थान में भाजपा सरकार बनाती है तो वाड्रा ने पश्चिमी जो जमीन खरीदी है, सरकार उसे किसानों को लौटा देगी.
* तुरंत हो जांच : भाजपा
भाजपा सांसदों के अनुसार, बीकानेर और आसपास के जिलों में जितनी भी जमीनें वाड्रा और उनसे जुड़ी हुई कंपनियों द्वारा खरीदी गयी हैं, उनके आय के स्रोतों की जांच होनी चाहिए. राजस्थान में सीलिंग एक्ट लागू है और एक सामान्य आदमी इसका उल्लंघन करता है, तो उस पर कानूनी कार्रवाई होती है. मगर वाड्रा ने इस कानून का उल्लंघन किया है, जिसकी राज्य में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने शिकायत व ज्ञापन के बावजूद भी कोई जांच नहीं की. उन्होंने इस मामले में रजिस्ट्री एवं जमीन खरीद की भी जांच की जाने की मांग की है.