बालेश्वर (ओडिशा): भारत ने आज अपनी परमाणु क्षमता वाली अग्नि-3 बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया जिसकी क्षमता 3,000 किलोमीटर से अधिक दूरी तक प्रहार करने की है. ओडिशा के समुद्र तट के पास व्हीलर द्वीप से इसका प्रक्षेपण सेना द्वारा प्रायोगिक परीक्षण के तहत किया गया.
भारतीय सेना की सामरिक बल कमान ने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन :डीआरडीओ: के सहयोग से सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण किया.
डीआरडीओ के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘अग्नि-3 मिसाइल के प्रदर्शन को दोहराने की क्षमता साबित करने के लिए इसकी श्रृंखला में दूसरा प्रायोगिक परीक्षण किया गया.’’सूत्रों ने कहा कि डाटा के विश्लेषण के लिए आज के परीक्षण के पूरे प्रक्षेप-पथ पर अनेक दूरमापी केंद्रों, इलेक्ट्रो-ऑप्टिक प्रणालियों और तट पर स्थित अत्याधुनिक राडारों के माध्यम से और नौसेनिक जहाजों से नजर रखी गयी.
अग्नि-3 मिसाइल में दो स्तर की ठोस प्रणोदक प्रणाली है. 17 मीटर लंबी मिसाइल का व्यास 2 मीटर है और प्रक्षेपण के समय इसका भार करीब 500 टन है. यह डेढ़ टन वजनी वारहैड ले जा सकती है.