Advertisement
बैंकिंग टेक्नोलॉजी प्रभावी कैरियर का प्रबंधन
भारतीय बैंकिंग एवं वित्तीय क्षेत्र में कुशल और प्रभावी ग्राहक सेवा देने, लागत को कम करने, लाभ में सुधार करने एवं बैंकों के विकास की रणनीति को लागू करने में बैंकिंग टेक्नोलॉजी की अहम भूमिका है. इसलिए बैंकिंग सेक्टर में बैंकिंग टेक्नोलॉजी में विशेषज्ञता रखनेवाले एवं प्रबंधन में माहिर प्रतिभाशाली लोगों की मांग तेजी से […]
भारतीय बैंकिंग एवं वित्तीय क्षेत्र में कुशल और प्रभावी ग्राहक सेवा देने, लागत को कम करने, लाभ में सुधार करने एवं बैंकों के विकास की रणनीति को लागू करने में बैंकिंग टेक्नोलॉजी की अहम भूमिका है. इसलिए बैंकिंग सेक्टर में बैंकिंग टेक्नोलॉजी में विशेषज्ञता रखनेवाले एवं प्रबंधन में माहिर प्रतिभाशाली लोगों की मांग तेजी से बढ़ रही है. आप भी एेसे प्रतिभाशाली लोगों में शुमार हो सकते हैं और अपने कैरियर को एक बेहतरीन दिशा दे सकते हैं.
बैंकिंग सेक्टर में कैरियर बनाने की इच्छा रखनेवाले युवाओं के लिए एक उत्कृष्ट माध्यम बन सकता है- इंस्टीट्यूट फाॅर डेवलपमेंट एंड रिसर्च इन बैंकिंग टेक्नोलॉजी (आइडीआरबीटी). आइडीआरबीटी बैंकिंग टेक्नोलॉजी पर विशेष रूप से केंद्रित एक प्रमुख संस्थान है.
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा स्थापित यह इंस्टीट्यूट बैंकिंग एवं टेक्नोलॉजी में अनुसंधान एवं विकास पर काम करता है, जिसे भारतीय बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र के लिए बेहद उपयोगी माना जाता है. यहां से कई तरह के कोर्स संचालित होते हैं. आइडीआरबीटी अब बैंकिंग टेक्नोलॉजी में पीजी कोर्स पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग टेक्नोलॉजी (पीजीडीबीटी) भी शुरू कर रहा है, जोकि बैंकिंग प्रौद्योगिकी के विभिन्न पहलुओं का गहराई से अध्ययन करायेगा.
जानें काेर्स के बारे में
शैक्षणिक सत्र जुलाई, 2016 से शुरू हो रहा पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग टेक्नोलॉजी कोर्स भारतीय बैंकिंग एवं फाइनेंशियल सेक्टर के लिए प्रतिभावान पेशेवर तैयार करने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
यह एक वर्षीय फुलटाइम प्रोग्राम है, जिसमें चयनित अभ्यर्थियों को देश और देश से बाहर के बैंकों में प्रैक्टिकल अनुभव प्राप्त करने और विशेष तौर पर बैंकों में तकनीक के उपयोग से संबंधित केस स्टडी का मौका मिलेगा. छात्र बैंकिंग क्षेत्र से संबद्ध सभी तरह की तकनीकों, मसलन, नेटवर्क और कंपोनेंट्स, एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर, इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी, आइएस ऑडिट, डिजिटल सर्टिफिकेट, इ-कॉमर्स, डेटा माइनिंग, साइबर क्राइम आदि की जानकारी पा सकेंगे. अभ्यर्थियों को एक कुशल बैंकर के ताैर पर तैयार किया जायेगा, ताकि वे बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र की बदलती प्रौद्योगिकी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सक्षम बन सकें. पीजीडीबीटी कुल चार टर्म कोर्स होगा, एक टर्म की अवधि तीन महीने होगी.
कोर्स के लिए आवश्यक पात्रता
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग टेक्नोलॉजी (पीजीडीबीटी) में प्रवेश वित्तीय संस्थानों से प्रायोजित अभ्यर्थियों एवं प्रत्यक्ष अभ्यर्थियों दोनों के लिए खुले हैं.
प्रत्यक्ष अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक योग्यता : प्रथम श्रेणी में (न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक) के साथ इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री अथवा किसी भी विषय में मास्टर डिग्री 10+2+4 वर्षीय औपचारिक शिक्षा के साथ. ऐसे अभ्यर्थी, जो फाइनल इयर में हैं और उनकी औपचारिक शिक्षा 30 जून, 2016 तक पूरी हो रही है, वे भी आवेदन के योग्य हैं़ सभी प्रत्यक्ष अभ्यर्थियों को आवेदन फार्म जमा करने के समय वैध कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) स्कोर की जरूरत होगी.
बैंकों और वित्तीय संस्थानों से प्रायोजित उम्मीदवारों के लिए आवश्यक योग्यता : बैंक या फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस से स्पाॅन्सर अभ्यर्थियाें के लिए कैट स्कोर की आवश्यकता नहीं है.
स्पाॅन्सर अभ्यर्थियाें के पास प्रथम श्रेणी (न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक) में इंजीनियरिंग की बैचलर डिग्री होना जरूरी है अथवा 10+2+4 साल की औपचारिक शिक्षा के साथ किसी भी विषय में प्रथम श्रेणी में मास्टर डिग्री आवश्यक है. इसके साथ ही उन्हें जीडी/पीआइ में भाग लेना होगा, प्रवेश के लिए चयन जीडी/पीआइ के स्कोर के आधार पर किया जायेगा.
कोर्स के बाद संभावनाएं
इस कोर्स को खासतौर पर बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र काम कर रही कंपनियों की मांगों को पूरा करने के लिए बनाया गया है. इसलिए पीजीडीबीटी कोर्स को सफलता पूर्वक पूरा करने वाले अभ्यर्थियों के बैंकों, वित्तीय संस्थानों और भारतीय बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों से जॉब के अच्छे प्रस्ताव मिलेंगे.
कैसे करें आवेदन
पीजीडीबीटी कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी आइडीआरबीटी की वेबसाइट www.idrbt.ac.in पर जाकर 2000 रुपये के रजिस्ट्रेशन शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विस्तृत जानकारी के लिए नोटफिकेशन देखें.
महत्वपूर्ण तिथियां : ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31, मार्च 2016 है. ग्रुप डिस्कशन एवं पर्सनल इंटरव्यू मई, 2016 एवं परिणाम की घोषणा जून, 2016 में की जायेगी.
वेबसाइट : http://www.idrbt.ac.in/pgdbt.html
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement