नयी दिल्ली : जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय को लेकर जारी देशद्रोह के आरोप प्रत्यारोप के दौर के बीच इस प्रतिष्ठित संस्थान को अनुसंधान और नवोन्मेष में उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रपति के पदक से सम्मानित किया गया है. जेएनयू के अलावा असम के दिसपुर विश्वविद्यालय को ‘सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय ‘का वार्षिक विजिटर्स अवार्ड दिया गया है. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के विजिटर हैं.
Advertisement
देशद्रोह के आरोपों के बीच जेएनयू को मिला राष्ट्रपति पदक
नयी दिल्ली : जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय को लेकर जारी देशद्रोह के आरोप प्रत्यारोप के दौर के बीच इस प्रतिष्ठित संस्थान को अनुसंधान और नवोन्मेष में उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रपति के पदक से सम्मानित किया गया है. जेएनयू के अलावा असम के दिसपुर विश्वविद्यालय को ‘सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय ‘का वार्षिक विजिटर्स अवार्ड दिया गया है. राष्ट्रपति प्रणब […]
राष्ट्रपति भवन से आज जारी पे्रस विज्ञप्ति में कहा गया है ,‘‘दिसपुर विश्वविद्यालय ने सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय का वार्षिक विजिटर्स अवार्ड जीता है और प्रोफेसर राकेश भटनागर तथा जेएनयू के मालिक्यूलर पैरासिटोलाजी ग्रुप ने ‘अनुसंधान तथा नवोन्मेष’का विजिटर्स अवार्ड जीता है.” मुखर्जी, वर्ष 2016 के लिए विजिटर्स अवार्ड आगामी 14 मार्च को राष्ट्रपति भवन में प्रदान करेंगे. यह कार्यक्रम ‘नवोन्मेष उत्सव’:फेस्टिवल आफ इनोवेशंस’ का हिस्सा होगा.
राष्ट्रपति ने 2014 में हुई कुलपति कांफ्रेंस में इन पुरस्कारों की स्थापना की घोषणा की थी ताकि केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का विकास किया जा सके और उन्हें विश्व भर में उपलब्ध श्रेष्ठ कार्यपद्धतियों को अपनाने के लिए प्रेरित किया जा सके.
विज्ञप्ति के अनुसार नवोन्मेष के लिए विजिटर्स अवार्ड प्रोफेसर राकेश भटनागर को अनुवांशिक तौर पर तैयार वैक्सीन के विकास और एंथ्रेक्स के खिलाफ एक थेराप्यूटिक एंटीबाडी का विकास करने के लिए दिया जाएगा. अनुसंधान के क्षेत्र में विजिटर्स अवार्ड जेएनयू के मालिक्यूलर पैरासाइटोलाजी ग्रुप को मालिक्यूलर पैरासाइटोलाजी खासतौर से मलेरियारोधी ,लीशमेनियैसिस और एमोबायसिस के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य के लिए दिया जाएगा.
सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय के तौर पर एक प्रशस्ति पत्र और ट्राफी दी जाएगी जबकि नवोन्मेष एवं अनुसंधान में विजिटर्स अवार्ड के तौर पर प्रशस्ति पत्र और एक लाख रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा. विजेताओं का चयन ,सभी विश्वविद्यालयों से आमंत्रित आनलाइन आवेदनों में से एक चयन समिति ने किया जिसके अध्यक्ष राष्ट्रपति की सचिव ओमिता पाल हैं और जिसमें उच्च शिक्षा और विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी विभागों के सचिव, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष ,विज्ञान एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद के महानिदेशक आदि सदस्य हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement