मुंबई : मुंबई के अंगरेजी अखबार मुंबई मिरर ने शीना बोरा हत्याकांड से जुड़ी एक खबर प्रकाशित की है. इस खबर में इस कांड की आरोपी व शीना की मां इंद्राणी मुखर्जी के दावे का उल्लेख किया गया है कि उसने शीना बोरा को नहीं मारा है, बल्कि उसे मिखाइल वोरा ने मारा है. मिखाइल शीना का भाई व इंद्राणी का बेटा है. इंद्राणी ने कहा है कि उसने सिर्फ शीना की लाश छिपाने में मदद की थी.
मुंबई मिरर में प्रकाशित खबर के अनुसार, इंद्राणी ने यह बात अपने पति पीटर मुखर्जी ने बायकुला जेल में मुलाकात के दौरान कही थी. दोनों की कथित रूप से हुई यह बातचीत पिछले महीने अक्तूबर में हुई थी. यह जानकारी पाकर पीटर मुखर्जी को आश्चर्य हुआ. हालांकि इस मामले में अब पीटर मुखर्जी भी आरोपी बनाये गये हैं और उनकी गिरफ्तारी भी की गयी है.
पीटर के निर्दोष होने का दावा
रविवार को पीटर के भाई गौतम मुखर्जी और उनकी बहन शगुन मुखर्जी ने मुंबई मिरर से विशेष बातचीत में कहा कि पीटर को बेवजह जांच में घसीट कर जांच एजेंसियों को कुछ भी नहीं मिलने वाला है. उनका दावा है कि इसे केस से जुड़े ढाईसौ गवाह हैं, लेकिन अबतक किसी ने भी पीटर पर उंगली नहीं उठायी है. मुंबई मिरर की खबर के अनुसार, उनका दावा है कि अप्रैल 2002 में शीना की हत्या के समय पीटर लंदन में थे.
संजीव खन्ना से प्यार
खबर के अनुसार, इंद्राणी की गिरफ्तारी के बाद पीटर मुखर्जी को पता चला का कि वह अब भी वह अपने पूर्व पति संजीव खन्ना से प्यार करती है. पीटर के भाई गौतम के अनुसार, पीटर को इस बात का अफसोस था कि उनके भरोसे का इंद्राणी ने गलत उपयोग किया. उन्होंने मुंबई मिरर को कहा है कि कोर्ट में पीटर ने उनसेदुख जताते हुए कहा कि इंद्राणी ने मुझे 15 साल धोखे में रखा, वह मुझसे सबकुछ प्रोपर्टी, पैसे आदि ले लेती, लेकिन धोखा क्यों दिया?
बच गये पीटर मुखर्जी
जब पुलिस इंद्राणी को गिरफ्तार कर ले जा रही थी, तब पीटर जिम में थे. वे वर्ली स्थित घर पर पुलिस के आने की खबर पाकर भागते हुए आये और इंद्राणी को कहा कि तुम शीना को लाॅस एंजिलिस फोन कर भारत क्यों नहीं बुलाती, मैं सारा इंतजाम करा दूंगा.
गौतम मुखर्जी नेअखबार से कहा है कि उन्हें खार पुलिस स्टेशन में बताया गया कि वे भाग्यशाली हैं कि उनके भाई जिंदा हैं, क्योंकि शीना की हत्या के बाद मिखाइल व पीटर निशाने पर थे.
शीना ने बुना झूठ का जाल
वहीं, पीटर की बहन शगुन का कहना है कि उसने झूठ का एक जाल बुना था और पीटर को उसमें उलझा रखा था. उन्हें लगा कि शीना लॉस एंजिलिस से वापस आयेगी, लेकिन बाद में उन्हें समझ में आ गया कि इंद्राणी को आइपीसी की धारा 302 यानी हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.