9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दागियों को मंत्रिमंडल में शामिल करने पर कांग्रेस करेगी आंदोलन: लक्ष्मण

सागर (मप्र): कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह ने भाजपा को चेतावनी दी है कि अगर मंत्रिमंडल में उन दागी पूर्व मंत्रियों को स्थान दिया गया जिनके खिलाफ लोकायुक्त में मामले लंबित हैं तो कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन करेगी.उन्होंने कहा कि भाजपा एक ओर तो लोकपाल विधेयक का […]

सागर (मप्र): कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह ने भाजपा को चेतावनी दी है कि अगर मंत्रिमंडल में उन दागी पूर्व मंत्रियों को स्थान दिया गया जिनके खिलाफ लोकायुक्त में मामले लंबित हैं तो कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन करेगी.उन्होंने कहा कि भाजपा एक ओर तो लोकपाल विधेयक का समर्थन करती है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश के नए मंत्रिमंडल में दागियों को फिर से शामिल करने जा रही है.सागर में नगर निगम के महापौर के लिए 6 जनवरी को होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के चयन के सिलसिले में यहां आए पूर्व सांसद व दिग्गज कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने पत्रकारों को हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों के नतीजों के सिलसिले में पूछे सवाल के जवाब में आरोप लगाया कि चुनावों में बड़े पैमाने पर धांधली किए जाने की शिकायतें मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी को प्रदेश भर से इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में छेड़छाड़ के अलावा अन्य तरह की भी गंभीर शिकायतें मिली हैं. पार्टी ऐसी सभी शिकायतों पर कानूनी सलाह लेकर अदालत की शरण में जाने वाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें