नयी दिल्ली: कोयला घोटाला मामले में सीबीआई के हलफनामे को लेकर विपक्ष के विरोध का सामना कर रहे कानून मंत्री अश्वनी कुमार ने आज कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया.
उधर सरकार ने भी कानून मंत्री के इस्तीफे से इंकार किया है. अश्वनी कुमार ने संप्रग की बैठक के बाद कहा, मैंने कुछ गलत नहीं किया है. सच्चाई की जीत होगी.’’ विपक्ष कानून मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहा है. कुमार ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखने के लिए प्रधानमंत्री से भी मुलाकात की. वह संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ से भी अलग से मिले.
बैठक के बाद जब संवाददाताओं ने संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ से पूछा कि क्या कानून मंत्री ने इस्तीफे की पेशकश की है, तो उन्होंने कहा, ‘‘उनके इस्तीफे का कोई सवाल ही नहीं है. वह इस्तीफा देने नहीं जा रहे हैं.’’ शीर्ष अदालत में दायर सीबीआई के हलफनामे के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘यह अदालत को तय करना है.’’ उन्होंने कहा कि कुमार ने कुछ गलत नहीं किया है. सीबीआई ने कहा है कि सिर्फ मसौदा रिपोर्ट ही मंत्री को दिखायी गयी है, अंतिम रिपोर्ट नहीं दिखायी गयी.
यह पूछे जाने पर कि सीबीआई की कानून मंत्री के साथ बैठक के दौरान पीएमओ और कोयला मंत्रालय के अधिकारी भी क्यों मौजूद थे उन्होंने कहा कि रिपोर्ट की विषयवस्तु कोयला मंत्रालय द्वारा मुहैया करायी जानी थी और प्रधानमंत्री ने कुछ समय तक कोयला मंत्रालय का प्रभार संभाला था.
कमलनाथ ने कहा कि कानूनी पहलुओं को कानून मंत्री देखते हैं. उच्चतम न्यायालय में सीबीआई के हलफनामे के मद्देनजर संप्रग नेताओं के साथ सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के विचार विमर्श के बाद वह मीडिया से बातचीत कर रहे थे.