फेसबुक आपको नौकरी दिलाने में मदद कर सकता है. अमूमन लोग फेसबुक को चैटिंग का माध्यम समझते हैं. आजकल युवक और युवतियां फेसबुक पर ज्यादा समय गुजारते हैं मगर वे इसका फायदा नौकरी खोजने में कर सकते हैं. एक अध्ययन के अनुसार फेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स इन दिनों लोगों को जॉब ढूंढने में मदद कर रहे हैं. भारत में इस सर्वे में हिस्सा लेने वाले करीब 56 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्होंने पिछले साल नौकरी पाने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिए संपर्क किया. जबकि 25 फीसदी ने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया की मदद से ही नौकरी मिली.
ग्लोबल वर्कफोर्स सोल्यूशन कंपनी केली सर्विसेज द्वारा कराए गए इस सर्वे (वर्कफोर्स इंडेक्स सर्वे सोशलाइजिंग रिक्रूटमेंट) के मुताबिक करीब 64 फीसदी लोग इस बात से इत्तेफाक रखते हैं कि जॉब शेयर करने और रेफरेंस देने के लिए सोशल मीडिया एक बहुत बढ़िया जरिया है. सर्वे में ये भी पाया गया है कि देश के करीब 57 फीसदी लोग जॉब संबंधी निर्णय लेने में सोशल मीडिया की काफी सहायता लेते हैं.
सर्वे कराने वाली कंपनी केली सर्विसेज इंडिया के एमडी कमल करंथ ने कहा, ‘आजकल ऑफिस में लोग सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा सक्रिय रहते हैं. वह लगातार दोस्तों से जॉब के अच्छे आप्शन्स, नए मौके और करियर के अन्य विकल्पों के बारे में चर्चा करते रहते हैं.’ इंडोनेशिया और थाइलैंड जैसे देशों में जॉब पाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल और भी धड़ल्ले से किया जा रहा है. पिछले साल यहां 38 फीसदी लोगों को सोशल मीडिया के जरिए जॉब मिली. वहीं चीन में ये आंकड़ा 35 फीसदी, मलेशिया में 28 फीसदी, सिंगापुर में 22 फीसदी, होंगकोंग में 19 फीसदी, न्यूजीलैंड में 17 फीसदी और ऑस्ट्रेलिया में 14 फीसदी है.