मुंबई : फिल्म अभिनेता रितिक रौशन से हाल ही में अलग होने वाली उनकी पत्नी सुजैन का मानना है कि इस अलगाव के लिए किसी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है. दंपतीके अलग होने के निर्णय के बाद, इस अलगाव का कारण अर्जुन रामपाल के होने संबंधी खबरें मीडिया में आयी थीं. खबरों में कहा गया कि सुजैन और रामपाल के बीच करीबी रिश्ते के कारण ये दंपतीअलग हुये हैं.
अलगाव की घोषणा करने के बाद पहली बारी यहां एक समारोह में नजर आयीं सुजैन ने कहा कि इसके लिए कोई दोषी नहीं है. किसी को दोषी ठहराना दुखद है. हम लोग करीबी दोस्त हैं.किसी को दोषी ठहराना उचित नहीं है. इससे पहले, अर्जुन ने भी एक बयान में खुद के शामिल होने संबंधी खबरों का खंडन किया था.
13 दिसंबर को रितिक ने एक बयान में कहा था सुजैन ने मुझसे अलग होने का निर्णय लिया है. हालांकि उन्होंने अलग होने का कारण नहीं बताया था. सुजैन ने कहा कि कभी-कभी फैसला लेने के लिए कोई वजह नहीं होता, ऐसा हालात के कारण होता है.