नयी दिल्ली : अन्ना हजारे के साथ अपने संबंधों में आई दरार को ‘मतभेद’ बताते हुए आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि उनके ‘गुर’ उनके दिल में हैं. हालांकि, निहित स्वार्थों वाली अनेक पार्टियों ने उनके बीच दरार पैदा करने के लिए करोड़ों रूपये खर्च किए हैं.
केजरीवाल ने हालांकि माना कि लोकपाल विधेयक को लेकर हजारे के साथ उनका मतभेद है. उन्होंने कहा कि वह मानते हैं कि यह विधेयक ‘कमजोर’ है और मजबूत जनलोकपाल विधेयक के लिए संघर्ष करते रहेंगे.
आप नेता ने कहा कि कई पार्टियों की बड़ी ताकतें उनके और हजारे के बीच दरार पैदा करना चाहती हैं क्योंकि वे मानते हैं ‘‘अगर केजरीवाल और हजारे ने हाथ मिला लिया तो यह परमाणु बम से भी ज्यादा खतरनाक हो जाएगा.’’ केजरीवाल ने एक टेलीविजन चैनल से कहा, ‘‘हरेक पार्टियों के सभी गलत लोगों ने अपने निहित स्वार्थों की वजह से हमें अलग करने के लिए करोड़ों रूपये खर्च किए हैं.’’