17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीतिक वर्ग लोकपाल पर शासन करेगा : आप

चेन्नई: संसद द्वारा आज पारित किए गए लोकपाल विधेयक से असंतुष्ट आम आदमी पार्टी नेता योगेन्द्र यादव ने आज कहा कि विधेयक का स्वरुप वैसा नहीं है, जैसा कहा गया था और राजनीतिक वर्ग ही लोकपाल पर शासन करता रहेगा. यादव ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘संसद द्वारा अन्ना हजारे से तीन वादे किए गए […]

चेन्नई: संसद द्वारा आज पारित किए गए लोकपाल विधेयक से असंतुष्ट आम आदमी पार्टी नेता योगेन्द्र यादव ने आज कहा कि विधेयक का स्वरुप वैसा नहीं है, जैसा कहा गया था और राजनीतिक वर्ग ही लोकपाल पर शासन करता रहेगा.

यादव ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘संसद द्वारा अन्ना हजारे से तीन वादे किए गए थे, जिन्हें पूरा नहीं किया गया है. राजनीतिक वर्ग लोकपाल पर शासन करता रहेगा.’’ हजारे द्वारा लोकपाल विधेयक को स्वीकार करने के बारे में यादव ने कहा, ‘‘मुङो उम्मीद है कि अन्ना को इस बात का एहसास है कि यह विधेयक वैसा नहीं है, जैसा वह चाहते थे, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है. हम विधेयक को इस स्वरुप में स्वीकार नहीं करेंगे.’’ दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बाद मौजूदा अनिश्चितता पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस बात से सहमत हूं कि हमारे पास नैतिक जनादेश है. हालांकि हमारे पास सरकार बनाने के लिए जरुरी संख्या बल नहीं है. इसी लिए हम जनता से पूछ रहे हैं कि क्या करें.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें