14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोले गडकरी,”आप” की गतिविधियां दक्षिणपंथी माओवाद

नागपुर : भाजपा नेता नितिन गडकरी ने आप पर तीखा हमला करते हुए अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी की गतिविधियों को आज ‘‘दक्षिणपंथी माओवाद’’ करार दिया और कहा कि दिल्ली में सरकार बनाने के लिए लोगों के विचार एकत्रित करने का कदम लोकतंत्र का ‘‘उपहास’’ है.दिल्ली भाजपा के प्रभारी गडकरी ने राज्य विधानमंडल के […]

नागपुर : भाजपा नेता नितिन गडकरी ने आप पर तीखा हमला करते हुए अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी की गतिविधियों को आज ‘‘दक्षिणपंथी माओवाद’’ करार दिया और कहा कि दिल्ली में सरकार बनाने के लिए लोगों के विचार एकत्रित करने का कदम लोकतंत्र का ‘‘उपहास’’ है.दिल्ली भाजपा के प्रभारी गडकरी ने राज्य विधानमंडल के चल रहे शीतकालीन सत्र के इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘आप लोकप्रिय जनादेश का तमाशा बना रही है और लोगों से पूछ रही है कि उसके आगे का कदम क्या होना चाहिए. जब कांग्रेस ने उसे बिना शर्त समर्थन की पेशकश की है तो आप सरकार क्यों नहीं बना रही है?.आप की गतिविधियां दक्षिणपंथी माओवाद है.’’

उन्होंने कहा कि लोगों का जल्द ही आम आदमी पार्टी से मोहभंग हो जाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि पार्टी और उसके नेताओं का मुख्य काम (केवल) अन्य पर हमले करना और बेबुनियाद आरोप लगाना है.’’ भाजपा दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा में 32 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रुप में उभरी थी लेकिन खंडित जनादेश के चलते वह सरकार बनाने में सक्षम नहीं है. आप 28 सीटें जीतकर दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रुप में उभरी है लेकिन उसने इस बारे में जनता से विचार मांगा है कि कांग्रेस के आठ विधायकों के बाहर से समर्थन से उसे क्या एक अल्पमत की सरकार बनानी चाहिए.

गडकरी ने आरोप लगाया कि आप ‘‘उलझे हुए नेताओं की उलझी हुई पार्टी है.’’ गडकरी ने कहा, ‘‘आप पूरी तरह से उलझी हुई पार्टी है क्योंकि जब कांग्रेस ने उसे सरकार बनाने के लिए बिनाशर्त समर्थन की पेशकश की तो पार्टी ने सोनिया गांधी को 18 शर्तों वाला एक पत्र भेज दिया.’’ गडकरी उन 18 सूत्री मांगों का उल्लेख कर रहे थे जो उन्होंने कांग्रेस और भाजपा को उनका विचार जानने के लिए भेजा था जिनके बारे में मानना है कि ये दोनों राष्ट्रीय दलों के हितों के खिलाफ है. कांग्रेस ने जहां अपने जवाब में स्पष्ट कर दिया है कि आप द्वारा उल्लेखित अधिकतर मुद्दों का समाधान सरकार स्वयं कर सकती है और उसे सदन की जरुरत नहीं है. भाजपा ने उसका जवाब नहीं दिया है.

गडकरी ने कहा कि आप और उसका नेतृत्व ‘‘अत्यंत अपरिपक्व और गैर जिम्मेदार है.’’उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें लगता है कि वे ही ईमानदार लोग हैं और बाकी सभी भ्रष्ट हैं जबकि सच्चाई यह है कि आप ने उन लोगों को टिकट दिया जिन्हें भाजपा ने टिकट देने से इनकार कर दिया.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें