नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने आज कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पी वी नरसिम्हा राव, बाबू जगजीवन राम और डा एम करुणानिधि को भारत रत्न दिए जाने के संबंध में सुझाव वाले पत्र प्राप्त हुए हैं. गृह राज्य मंत्री एम रामचंद्रन ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी और राव, जगजीवन राम और करुणानिधि को भारत रत्न दिए जाने के संबंध में सुझाव वाले पत्र प्राप्त हुए हैं.
हालांकि उन्होंने बताया कि देश के किसी भी फुटबाल खिलाड़ी के पक्ष में कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है. इस संबंध में प्राप्त सुझावों को प्रधानमंत्री के विचारार्थ प्रस्तुत किया जाता है. रामचंद्रन ने बताया कि देश के जिन पूर्व प्रधानमंत्रियों को भारत रत्न पुरस्कार दिया गया है उनमें पंडित जवाहर लाल नेहरु, लाल बहादुर शास्त्री ( मरणोपरांत ), इंदिरा गांधी, राजीव गांधी (मरणोपरांत) और मोरारजी देसाई शामिल हैं.