अहमदनगर : गांधीवादी कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने आज कहा कि उन्हें विश्वास है कि जन लोकपाल विधेयक संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में जल्द पारित हो जाएगा. हजारे ने यहां कहा कि उन्हें जन लोकपाल विधेयक के कल राज्यसभा और उसके तत्काल बाद लोकसभा में पारित हो जाने की उम्मीद है.
अन्ना हजारे का वजन अनशन के सात दिन बाद आज 4.6 किलोग्राम कम हो गया. उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है क्योंकि उनके मूत्र में कीटोन बॉडीज सुरक्षा स्तर को पार कर चुकी हैं. जिला मजिस्ट्रेट संजीव कुमार, जिला पुलिस प्रमुख आरडी शिन्दे और जिला सिवल सजर्न रवींद्र नितुरकर ने यादव बाबा मंदिर में हजारे से मुलाकात की और उनसे अनशन तोड़ने का आग्रह किया.
इस बीच, रालेगण सिद्धि के ग्रामीणों ने घोषणा की है कि वे सभी आंदोलन में शामिल होंगे. उन्होंने घर नहीं जाने और अनशन टूटने तक हजारे के साथ बैठे रहने का फैसला किया है. रालेगण सिद्धि और आसपास के इलाकों में छात्रों ने स्कूल कालेजों के बहिष्कार की घोषणा की है. गांव के सरपंच जयसिंह मापारी ने कहा कि ग्रामीण मौन रखेंगे.