नयी दिल्ली : भारत ने थाईलैंड सरकार के देश में ताजा चुनाव कराने के कदम का आज समर्थन किया और कहा कि वह कानून का शासन बनाये रखने और राजनीतिक मतभेदों को लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं से सुलझाने के सभी कदमों का समर्थन करता है. थाईलैंड की सरकार ने देश में ताजा चुनाव कराने का फैसला वहां पिछले कई सप्ताह के विरोध प्रदर्शनों के बाद किया है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमने अपने मित्र देश थाईलैंड में हाल में हुए घटनाक्रमों पर गौर किया है जहां ताजा चुनाव कराने की घोषणा की गई है.’’ प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम थाईलैंड में कानून का शासन बरकरार रखने, राजनीतिक मतभेदों को दूर करने और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए संवैधानिक ढांचे और देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत बातचीत और मशविरे का समर्थन करते हैं.’’
प्रधानमंत्री इंगलक शिनावात्र की सरकार को सत्ता से हटाने की मांग को लेकर थाईलैंड में व्यापक प्रदर्शन हो रहे हैं. उन्होंने विरोध प्रदर्शनों के बाद देश की संसद को भंग करने की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा कि वह चुनाव तक कार्यवाहक प्रधानमंत्री रहेंगी. चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने कहा है कि चुनाव दो फरवरी को कराये जाने की संभावना है.