अहमदाबाद : आम आदमी पार्टी(आप)ने आज कहा कि वर्ष 2014के लोकसभा चुनावों के प्रचार के तहत वह गुजरात में ‘राज्य सरकार के भ्रष्टाचार का खुलासा करने के लिए’ ‘झाड़ू यात्रा’ निकालेगी.
आप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य दिनेश वघेला ने कहा कि झाडू यात्रा 26 जनवरी को शुरु होगी. यात्रा के दौरान, हम गुजरात सरकार के भ्रष्ट क्रियाकलापों का खुलासा करेंगे. हमारा उददेश्य राज्य में राजनीतिक गंदगी साफ करने का है. आप की दो दिवसीय कार्यकारिणी बैठक के दौरान यात्रा आयोजित करने का फैसला किया गया. वघेला ने कहा कि विधानसभा चुनावों के नतीजों की घोषणा से पहले, आप के पांच हजार सक्रिय सदस्य थे.
उन्होंने कहा कि हालांकि दिल्ली विधानसभा चुनावों में पार्टी के शानदार प्रदर्शन के बाद पार्टी के सदस्यों की संख्या बढकर 17 हजार पहुंच गई है. पार्टी ने इससे पहले कहा था कि वह गुजरात की सभी 26 संसदीय सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. हालांकि अंतिम फैसला दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति द्वारा किया जाएगा.
आप नेता अरविंद केजरीवाल और अन्ना हजारे के बीच लोकपाल विधेयक के मुद्दे पर दरार के बारे में पूछे जाने पर वघेला ने कहा कि अन्ना को भाजपा और कांग्रेस के एजेंटों द्वारा गुमराह किया जा रहा है जो चाहते हैं कि कमजोर लोकपाल विधेयक पारित हो. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और कांग्रेस मिलकर देश को लूटने में लगी हैं और देश को राजनीतिक विकल्प की जरुरत है.