कानपुर/पटना : सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर बिहार से जयपुर मजदूरी करवाने के लिए ले जाये रहे आठ बच्चों को रेलवे पुलिस ने एक ट्रेन से पकड़ा. इनको ले जा रहे व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बच्चों के माता पिता को सूचित कर इन्हें बाल गृह भेज दिया गया है.
जीआरपी के सर्किल ऑफिसर डीएसपी सुरेंद्र तिवारी ने बताया कि कल सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर गश्त के दौरान रेलवे पुलिस की नजर सियालदह से अजमेर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन जो प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी थी के जनरल कोच में बैठे आठ बच्चों पर पड़ी जिनकी उम्र आठ से 10 साल के बीच थी. पुलिस ने इन बच्चों से पूछताछ की तो सारी बात का खुलासा हुआ.
पकड़े गये व्यक्ति गुडडू आलम ने बताया कि वह इन बच्चों को बिहार के गया से लाया था और जयपुर की एक फैक्टरी में काम कराने ले जा रहा है. उसने इन बच्चों के लिए इनके माता- पिता को प्रति बच्चा एक एक हजार रुपये दिया है.
उसने बताया कि वह यह काम काफी दिनों से कर रहा है. सीओ तिवारी ने बताया कि गुडडू को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उससे पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यो के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है. इससे यह भी जानने की कोशिश की जा रही है कि वह अब तक कितने बच्चों को कहां कहां मजदूरी के लिये ले गया है. बच्चों के माता पिता को सूचित किया गया है और बच्चों को बाल गृह भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.