नयी दिल्ली: दिल्ली में पिछले साल 16 दिसंबर को हुई सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद आलोचनाओं के घेरे में आई पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हेल्पलाइन नंबर शुरु करने समेत कई कदम उठाए हैं लेकिन महिलाओं के खिलाफ अपराधों में कमी आने के बजाए इनमें बढोतरी देखने को मिली है.
पिछले 13 वर्षों में इस वर्ष बलात्कार के मामले सर्वाधिक हुए ,लेकिन दिल्ली पुलिस का कहना है कि ऐसा इसलिए है क्योंकि लोग अब जागरुक हो गए और मामले दर्ज कराने लगे हैं जबकि पहले ऐसे मामले दर्ज ही नहीं कराए जाते थे.