गुरुवार के दिन के दस बड़ी खबरें प्रभात खबर डॉट कॉम आपके लिए पेश कर रहा है : एक साथ, एक जगह. आज की बड़ी खबरों में सरकार ने 20 स्मार्ट सिटी की सूची जारी की, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अपनी पुस्तक में इन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है कि वह इंदिरा गांधी की हत्या के बाद देश के प्रधानमंत्री बनना चाहते थे. इसी तरह और भी खबरें हैं जो दिन भर सुर्खियों में बनी रही.
1. 20 स्मार्ट सिटी की सूची जारी, बिहार, झारखंड व बंगाल की झोली खाली
नयी दिल्ली : शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने स्मार्ट शहर के तौर पर विकसित किये जाने वाले पहले 20 शहरों की घोषणा कर दी है. 20 शहरों में पहला शहर है भुवनेश्वर, दूसरा पुणे, तीसरा जयपुर, चौथा शहर सूरत, पांचवां शहर कोच्चि, छठा अहमदाबाद, सांतवां जबलपुर, आंठवां विशाखापत्तनम, नवां सोलापुर, 10वां धवनगिरि (कर्नाटक) है. पढ़ें पूरी खबर
2. प्रणब मुखर्जी व राजीव गांधी में प्रधानमंत्री पद पर बाथरूम में हुई थी चर्चा
नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने लंबे समय से चली आ रही इन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद वह अंतरिम प्रधानमंत्री बनना चाहते थे. प्रणब ने इन अटकलों को ‘‘गलत और द्वेषपूर्ण’ करार दिया है. पढ़ें पूरी खबर
3. पर्रिकर ने दिया सेना के दो मेजर जनरल के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश
नयी दिल्ली : आय से अधिक संपत्ति के मामले में सेना के दो मेजर जनरल के खिलाफ सीबीआई जांच करेगी. जांच का आदेश रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने दिया है. यह पहला मौका है जब सेना के दो सीनियर आर्मी ऑफिसर्स के खिलाफ नरेंद्र मोदी सरकार सीबीआई जांच करा रही है. पढ़ें पूरी खबर
4. सौर घोटाला : अदालत ने CM ओमन चांडी के खिलाफ FIR दायर करने के दिए निर्देश
कोझीकोड : सौर घोटाला मामले में केरल के मुख्यमंत्री ओमान चांडी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का त्रिशूर विजिलेंस कोर्ट ने आदेश दिया है. आपको बता दें कि सीएम पर 1.9 करोड़ रुपये रिश्वत लेने का आरोप है. पढ़ें पूरी खबर
5. CM नीतीश की सभा में हंगामा, आरोपी युवक गिरफ्तार
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज स्वतंत्रता सेनानी शीलभद्र याजी की पुण्यतिथि में शामिल होने के लिए बख्तियार पहुंचे थे. सीएम नीतीश समारोह में भाग ले रहे थे तभी एक युवक द्वारा जूता फेंका गया जो कि मंच के नजदीक जमीन पर जा गिरा. पढ़ें पूरी खबर
6. पलामू नक्सली हमला : DGP डीके पांडेय ने घटनास्थल का दौरा किया, बोले देंगे मुंहतोड़ जवाब
पलामू : डीजीपी डी के पांडेय ने आज पलामू स्थित कालापहाड़ी घटनास्थल का दौरा किया. इससे पहले पलामू पुलिस लाईन में शहीद हुए सात पुलिसकर्मियों को डीजीपी डीके पांडेय, एडीजी एसएन प्रधान, डीआईजी साकेत सिंह ने श्रद्धांजलि दी. डीजीपी ने नक्सली कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा है कि उन्हें हम मुंहतोड़ जवाब देंगे. पढ़ें पूरी खबर
7. कामदुनी दुष्कर्म मामले में छह दोषी करार, सजा का एलान कल
कोलकाता : कामदुनी दुष्कर्म कांड में बैंकशाल कोर्ट ने छह आरोपियों को दोषी करार दिया, जबकि दो आरोपियों को आरोप मुक्त कर दिया है. बैंकशाल अदालत की न्यायाधीश संचिता सरकार कल सजा का एलान करेंगी. पढ़ें पूरी खबर
8. मायावती का PM मोदी पर तीखा हमला, सरकार आरक्षण खत्म करना चाहती है
लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने अलीगढ मुस्लिम यूनीवर्सिटी और जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय का अल्पसंख्यक दर्जा बहाल करने की मांग करते हुए आज कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार राजनीति से प्रेरित होकर इस दर्जे को छीनने के लिये कुतर्कों का सहारा ले रही है. पढ़ें पूरी खबर
9. आस्ट्रेलियन ओपन : नोवाक जोकोविच फाइनल में, फेडरर को दी शिकस्त
मेलबर्न : आज आस्ट्रेलियन ओपन के रोमांचक सेमीफाइनल में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने तीसरी वरीयता प्राप्त रोजर फेडरर को 6-1,6-2,3-6,6-3 से शिकस्त दी. जोकोविच छठी बार आस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं, फेडरर को हराकर फाइनल में जगह बनाना उनके लिए उल्लेखनीय उपलब्धि है. पढ़ें पूरी खबर
10. Happy B’Day: विवादों में भी घिर चुकी हैं श्रुति हासन, जानें 10 बातें
बॉलीवुड अभिनेत्री श्रुति हासन आज अपना 30वां जन्मदिवस मना रही हैं. श्रुति के फैंस ट्विटर और फेसबुक के माध्यम से उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं. श्रुति ने अभिनय के साथ-साथ अपनी गायकी का जलवा भी इंडस्ट्री में बिखेरा है. श्रुति ने हिंदी के अलावा कई सुपरहिट तेलगु फिल्मों में भी काम किया है. जानें उनके बारे में 10 दिलचस्प बातें… पढ़ें पूरी खबर