वाराणसीःभारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामेश्वर चौरसिया का मानना है कि कांग्रेस के पास अब प्रियंका गांधी को पार्टी का नया नेता और चेहरा बनाकर आगे लाने के अलावा अब और कोई रास्ता बचा नहीं है.
चौरसिया ने आज यहां एक अनौपचारिक बातचीत में कहा, ’’ कांग्रेस परिवार में यह परम्परा रही है कि जब परिवार का एक सदस्य विफल हो जाता है, तो दूसरे को प्रोजेक्ट कर देते है . अब कांग्रेस के पास प्रियंका को प्रोजेक्ट करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. ’’उन्होंने अरविंद केजरीवाल और योगेन्द्र यादव की आम आदमी पार्टी को कांग्रेस का एजेंट बताते हुए कहा कि वे 20 साल से कांग्रेस के लिए काम कर रहे है , वरना केजरीवाल जब इंकम टैक्स विभाग के अफसर थे , उनका नई दिल्ली से कभी कोई तबादला क्यों नहीं किया गया.’आप’ पार्टी के बारे में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इससे पहले भी बहुत सी क्षेत्रीय पार्टियां उभर कर सामने आयी , मगर समय के साथ समाप्त हो गयी.