23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1 जनवरी 2014 से होगी नई चेकबुक व्यवस्था लागू

मुंबई :आरबीआईने 1 जनवरी 2014 से बैंकों से नई चेक बुक की व्यवस्था लागू करने को कहा है. ऐसे में कस्टमरों को नए चेक के बारे में जागरूक हो जाना चाहिए. आरबीआई नए साल के पहले दिन से नए चेक की व्यवस्था लागू करना चाहता है, लेकिन बैंकों के बड़े अधिकारियों का कहना है कि […]

मुंबई :आरबीआईने 1 जनवरी 2014 से बैंकों से नई चेक बुक की व्यवस्था लागू करने को कहा है. ऐसे में कस्टमरों को नए चेक के बारे में जागरूक हो जाना चाहिए.

आरबीआई नए साल के पहले दिन से नए चेक की व्यवस्था लागू करना चाहता है, लेकिन बैंकों के बड़े अधिकारियों का कहना है कि जिन बैंकिंग शाखाओं में बेहद आधुनिक टेक्नॉलजी है, वहां नए चेक बुक जारी करने और उसे लागू करने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी. लेकिन जिन शाखाओं में ऐसा नहीं है, वहां पर इसे लागू करने में कुछ वक्त लग सकता है. इसके लिए आरबीआई ने उनको छूट दी है.

नए चेक में क्या है नया?

नए चेक में अनिवार्य रूप से इंडियन फाइनैंशल सिस्टम कोड (आईएफएससी) और मैगनेटिक इंक कैरेक्टर (एमआईसीआर) छपा होगा. आईएफएससी दो कामों में बहुत जरूरी है. पहला, रीयल टाइम फंड सेटलमेंट और दूसरा, नैशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर. यह 11 नंबरों का होता है. पहले चार बैंक के कोड नंबर होते हैं, इसके बाद 0 होता है, जबकि बाद के 6 नबंर बैंक की शाखा के कोड नंबर होते हैं. इससे यह पता चल जाता है कि यह चेक बैंक की किस शाखा ने जारी किया है. जहां तक एमआईसीआर की बात है तो यह मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर होते हैं, जिनके होने से इलेक्ट्रॉनिक तरीके से चेक पास कराने में बड़ी आसानी होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें