नयी दिल्ली : सरकार ने आज बताया कि रेलवे में ढाई लाख से अधिक पद रिक्त पड़े हुए हैं.रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन चौधरी ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी. उनहोंने बताया कि अप्रैल 2013 तक रेल में 2,51,936 पद रिक्त पड़े हुए थे.
उन्होंने बताया कि उत्तरी रेलवे में सबसे अधिक 28,958 पद रिक्त पड़े हुए थे. इसी प्रकार पूर्वी रेलवे में 24,052 और पश्चिमी रेलवे में 6,336 पद खाली थे. मंत्री ने बताया कि रेलवे में रिक्त पदों पर भर्ती एक सतत प्रक्रिया है. उन्होंने बताया कि अप्रैल 2013 में रेलवे के 13,11,959 पदों में से 2,19,682 अनुसचित जाति, 94,879 अनुसूचित जनजाति एवं 8,814 अशक्त वर्ग के कर्मचारी थे.