नयी दिल्ली : यौन शोषण के आरोप में फंसे आसाराम के बेटे नारायण साईं पर एक और खुलासा हुआ है. पुलिस की गिरफ्त से इतने दिनों तक बचते रहने के पीछे की गुत्थी सुलझती नजर आ रही है.नारायण साईं ने पुलिस से बचने के लिए क्राइम ब्रांच के सब-इंस्पेक्टर को दो करोड़ रुपये का घूस दिए थे. सूरत पुलिस ने खुलासा किया है कि नारायण साईं ने पुलिस गिरफ्तारी से बचने के लिए एक सब-इंस्पेक्टर को दो करोड़ रुपया दिया था. हालांकि पुलिस अधिकारी के पास से रुपये बरामद कर लिये गये हैं.
सूरत पुलिस रुपये लेने वाले सब-इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर ली है और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है. पकड़े गये इंस्पेक्टर का नाम सीएम कुंभानी बताया गया है. सब-इंस्पेक्टर नारायण साईं केस से जुड़ा हुआ था. सूरत पुलिस आज इस मामले में प्रेस को संबोधित करने वाले हैं.
गौरतलब हो कि नारायण साईं पर सूरत की दो बहनों ने रेप का आरोप लगाया है. सूरत पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से नारायण को बड़े जद्दोजहद के बाद गिरफ्तार किया गया है. सूरत पुलिस लगातार नारायण साईं से पूछताछ कर रही है और इस साईं ने यौन शोषण करने की बात को स्वीकार कर लिया है.