-विरोध में भाजपा का कल राजस्थान बंद-
जयपुर : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सी.बी.आई) ने सोहराबुदीन शेख फर्जी मुठभेड़ प्रकरण में पूरक आरोप पत्र में आरोपी राजस्थान के तत्कालीन गृहमंत्री और मौजूदा नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया से तुलसी प्रजापति मुठभेड़ मामले में भी पूछताछ की है. सीबीआई सूत्रों के अनुसार गुजरात के अम्बाजी में तुलसी मुठभेड़ प्रकरण में राजस्थान के तत्कालीन गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया को पूछताछ के लिए गांधी नगर बुलाया गया था. सीबीआई की ओर से तुलसी प्रजापति मुठभेड प्रकरण में तलब करने पर पूर्व गृहमंत्री ने कहा था कि सीबीआई वेबजह उन्हें फंसा रही है उनका इससे कोई लेना देना नहीं है.
कटारिया ने सीबीआई की ओर से सोहराबुदीन मुठभेड प्रकरण में आरोपी बनाये जाने को राजनीतिक षडयंत्र बताया. उन्होंने कहा कि यदि सीबीआई उन्हें इस मामले में गिरफतार करेगी है तो वह राजस्थान विधान सभा की सदस्यता और नेता प्रतिपक्ष के ओहदे से त्यागपत्र दे देंगे. भाजपा की प्रदेश इकाई ने सीबीआई की ओर से सोहराबुद्दीन शेख मुठभेड़ मामले के पूरक आरोप पत्र में तत्कालीन गृहमंत्री और मौजूदा नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया को आरोपी बनाने को राजनीतिक षडयंत्र बताते हुए कल शनिवार को राजस्थान बंद का आह्वान किया है.
भाजपा प्रवक्ता के अनुसार राजस्थान बंद से जरुरी सेवाओं को अलग रखा गया है. अजमेर में ख्वाजा मोइनुदिन हसन चिश्ती का 801वां सालाना उर्स होने के कारण अजमेर में कल बंद नहीं रहेगा. बंद को सफल बनाने के लिए संभागीय स्तर पर वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौपी गई है.