17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सजा पूरी होने के बावजूद 99 भारतीय पाक जेलों में बंद

नयी दिल्ली : सरकार ने आज माना कि एक भारतीय नागरिक कैदी तथा 98 भारतीय मछुआरे अपनी सजा पूरी होने के बाद भी पाकिस्तानी जेलों में बंद हैं.विदेश राज्य मंत्री ई अहमद ने आज राज्यसभा को अविनाश राय खन्ना के प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सजा पूरी होने के […]

नयी दिल्ली : सरकार ने आज माना कि एक भारतीय नागरिक कैदी तथा 98 भारतीय मछुआरे अपनी सजा पूरी होने के बाद भी पाकिस्तानी जेलों में बंद हैं.विदेश राज्य मंत्री ई अहमद ने आज राज्यसभा को अविनाश राय खन्ना के प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सजा पूरी होने के बाद भी जेल में बंद कैदियों की शीघ्र रिहाई और घर वापसी, वहां की जेलों में बंद अन्य भारतीय कैदियों को शीघ्र उच्चायोग से संपर्क उपलब्ध कराने संबंधी मुद्दों को नियमित रुप से पाक सरकार के समक्ष उठाया जाता है.

अहमद ने बताया कि पाकिस्तान की जेल में मारे गए भारतीय बंदी चंमेल सिंह का पार्थिव शरीर तथा उनका मृत्यु प्रमाणपत्र मृतक के भाई नसीब सिंह की उपस्थिति में जम्मू कश्मीर के अखनूर के एसडीएम को 13 मई 2013 को सौंप दिया गया था.उन्होंने बताया कि पाक जेल मे ही मारे गए भारतीय बंदी सरबजीत सिंह का पार्थिव शरीर तथा मृत्यु प्रमाणपत्र सहित अन्य दस्तावेज मृतक के परिजनों की उपस्थिति में अजनाला के एसडीएम को 2 मई 2013 को सौंप दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें