नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र की अवधि में कटौती करने की कोई योजना नहीं है क्योंकि लोकपाल विधेयक समेत कई अन्य महत्वपूर्ण कार्यो को लिया जाना है.
सरकार की ओर से संसद को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने पर विचार करने की खबर के बारे में पूछे जाने पर संसदीय कार्य मंत्री ने कहा, अभी सत्र की अवधि में कटौती करने की कोई योजना नहीं है. हमने अन्य कार्यो के लिए समय तय किया है और हमारी कई प्राथमिकताएं हैं.
कमलनाथ ने कहा, हमारी प्राथमिकता लोकपाल विधेयक है. लोकपाल विधेयक को राज्यसभा में लिया जाना है और इसके बाद यह लोकसभा में आयेगा. उन्होंने कहा कि सरकार को वित्त और रेल मंत्रालय से जुड़ी अनुदान की अनुपूरक मांगों को पास कराना सुनिश्चित करना है. संसद का शीतकालीन सत्र पांच दिसंबर को शुरु हुआ है जिसे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 20 दिसंबर चक चलना है.