* ओड़िशा में जमीन के पट्टों की दरें बढ़ीं
बरहमपुर (ओड़िशा) : केंद्र सरकार ने ओड़िशा के गंजाम जिले के नमक विनिर्माताओं को तगड़ा झटका दिया है. इससे नमक की कीमतों में भारी तेजी आ सकती है. भीषण समुद्री तूफान फैलिन और उसके बाद आयी बाढ़ के बाद केंद्र ने जमीन के पट्टे की दरों में 25 गुना तक इजाफा कर दिया है. सूत्रों ने बुधवार को कहा कि केंद्र ने पट्टे की दर पांच रुपये से बढ़ा कर 120 रुपये प्रति एकड़ प्रतिवर्ष कर दी है. कार्यभार शुल्क (उत्पादन पर लेवी) को चार से 100 रुपये प्रति टन प्रति वर्ष कर दिया है.
इस संदर्भ में एक आदेश प्रदेश सरकार को नवंबर में मिला. इसमें कहा गया है कि वृद्धि जनवरी, 2012 से पूर्व से लागू होगी. हुम्मा (गंजाम) के नमक निरीक्षक ने कहा, इस फैसले को पूरे प्रदेश में लागू किया जायेगा. नमक विनिर्माताओं ने केंद्र से आग्रह किया किया है कि वह अपने फैसले पर पुनर्विचार करे. अधिकांश नमक विनिर्माता कंपनियों ने जमीन केंद्र से पट्टे पर ले रखी है.
* सरकार से मिलेगा संघ
नमक विनिर्माता संघ के अध्यक्ष गौतम पोल्लई ने कहा, हम साथ बैठ कर इस प्रस्ताव को सामने लायेंगे और सरकार से फैसले को वापस लेने की अपील करेंगे. प्राकृतिक आपदा के कारण नमक विनिर्माता पहले ही बरबाद हो चुके हैं.
* ओड़िशा के नमक विनिर्माताओं को केंद्र का जोरदार झटका
* जमीन के पट्टे की दरों में 25 गुना तक की भारी बढ़ोतरी की गयी