10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NEWS BASKET : शुक्रवार के दिन की दस बड़ी खबरें पढ़िए एक जगह, एक साथ

प्रभात खबर डॉट कॉम आपके लिए प्रस्तुत कर रहा है शुक्रवार के दिन की 10 बड़ी खबरें एक साथ. आज के दिन की प्रमुख खबरों में कांग्रेस नेता शशि थरुर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत को लेकर दिल्‍ली पुलिस ने बड़ा दावा, ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों भारत की करारी हार, पठानकोट हमले के मद्देनजर अब […]

प्रभात खबर डॉट कॉम आपके लिए प्रस्तुत कर रहा है शुक्रवार के दिन की 10 बड़ी खबरें एक साथ. आज के दिन की प्रमुख खबरों में कांग्रेस नेता शशि थरुर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत को लेकर दिल्‍ली पुलिस ने बड़ा दावा, ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों भारत की करारी हार, पठानकोट हमले के मद्देनजर अब सुरक्षा प्रतिष्ठानों की सुरक्षा ऑडिट कराएगी सरकार, आदि अहम खबरें बनीं. तो, पढ़िए आज के दिन की दस बड़ी खबरें :

1. दिल्ली पुलिस का दावा, स्वाभाविक नहीं थी सुनंदा पुष्‍कर की मौत

नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने आज कहा कि कांग्रेस नेता शशि थरुर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत स्वाभाविक नहीं थी लेकिन उनके शरीर में कोई रेडियोधर्मी तत्व नहीं मिला है. उनके विसरा नमूनों की एफबीआई रिपोर्ट पर एम्स के मेडिकल बोर्ड के विश्लेषण के आधार पर पुलिस ने यह बात कही. पढ़ें पूरी खबर

2. केजरी की भविष्यवाणी : अब सिसोदिया व सतेंद्र के यहां होगी अगली छापेमारी

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री कार्यालय के अपने सूत्रों के हवाले से ट्वीट किया है कि केंद्र सरकार अगला छापा मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन के दफ्तर पर होगी. ऑफिसर उन पर किसी गलत दस्वाजे पर हस्ताक्षर का दबाव बना रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर

3. पठानकोट से सीखी सरकार, अब सुरक्षा प्रतिष्ठानों का करायेगी सुरक्षा ऑडिट

नयी दिल्ली : सरकार ने आज घोषणा की कि सशस्त्र बलों, अर्द्ध सैनिक बलों एवं पुलिस से जुडे संवेदनशील प्रतिष्ठानों की समयबद्ध सुरक्षा आडिट करायी जायेगी. पठानकोट आतंकी हमले के बाद देश की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए हुई उच्चस्तरीय बैठक के बाद यह घोषणा की गयी. पढ़ें पूरी खबर

4. IND vs AUS : भारत की लगातार दूसरी हार, ऑस्‍ट्रेलिया ने सात विकेट से रौंदा

ब्रिसबेन : रोहित शर्मा के शतक की मदद से भारत ने एक बार फिर विशाल स्कोर बनाया लेकिन गेंदबाज फिर नाकाम रहे और पहले मैच की कहानी हूबहू दोहराते हुए आस्ट्रेलिया ने उसे आज दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में सात विकेट से मात देकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली. पढ़ें पूरी खबर

5. डीडीसीए मानहानि मामला : हाईकोर्ट ने केजरीवाल और कीर्ति आजाद को जारी किया नोटिस

नयी दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट ने आज डीडीसीए के द्वारा दायर मानहानि के केस में दिल्ली के ‌मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और ‌सांसद कीर्ति आजाद को नोटिस जारी किया है. पढ़ें पूरी खबर

6. मध्य प्रदेश : बीफ के संदेह पर मुस्लिम दंपती को पीटा, 2 गिरफ्तार

नयी दिल्ली/भोपाल : मध्य प्रदेश के हरदा जिले के खिरकिया स्टेशन पर एक मुस्लिम दंपती को उनके बैग में बीफ होने के शक के कारण उनके साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. पढ़ें पूरी खबर

7. पूर्व कानून मंत्री का खुलासा, बिहार में राष्ट्रपति शासन चाहते थे मनमोहन

नयी दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में केंद्रीय कानून मंत्री रह चुके हंसराज भारद्वाज ने मनमोहन सरकार के बारे में चौकाने वाला खुलासा किया है. पढ़ें पूरी खबर

8. मकर संक्रांति : लालू ने लगाया दही का टीका, नीतीश बोले- बड़े भाई का आशीर्वाद

पटना : मकर संक्रांति के अवसर पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के आवास पर हर साल की भांति इस साल भी दही-चूड़ा-तिलकुट भोज का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शुक्रवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद गर्मजोशी से मिले. पढ़ें पूरी खबर

9. मायावती ने अब अगड़ों के लिए मांगा मोदी से आरक्षण का ‘तोहफा’

लखनउ : बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज अपने जन्मदिन के मौके पर आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में लोहिया का नाम लेकर सपा एवं गांधी, पटेल व जेपी का नाम लेकर भाजपा पर कड़ा राजनीतिक हमला किया. पढ़ें पूरी खबर

10. पेट्रोल 32 पैसा व डीजल 85 पैसा सस्ता

नयी दिल्ली : पेट्रोल की कीमतों में आज 32 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 85 पैसे प्रति लीटर कटौती की गयी. वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट के बीच छह सप्ताह में यह चौथा मौका है जबकि ईंधन के दाम घटाए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें