नयी दिल्ली/भोपाल: मध्य प्रदेश के हरदा जिले के खिरकिया स्टेशन पर एक मुस्लिम दंपती को उनके बैग में बीफ होने के शक के कारण उनकेसाथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. गौरक्षा समिति के कुछ सदस्यों ने बीफ होने के संदेह में उनके बैगकी जांच करने शुरू की.इस दौरान आपत्ति करने पर उन लोगों नेमुस्लिम दंपती केसाथ मारपीट की.जानकारी के मुताबिक इस मामले में हिंदू गोरक्षा समिति से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
एक अंग्रेजी अखबार मेंछपी रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना बुधवारकीहै. कुशीनगर एक्सप्रेस से आए मुस्लिमदंपतीके अलावा सात लोगों की खिरकिया स्टेशन पर इसलिए तलाशी ली गयी क्योंकि स्थानीय गोरक्षा समिति के लोगों को संदेह था कि ये लोग बीफ ले जा रहे हैं. इस मामले में पुलिस का कहना है कि गोरक्षा समिति के लोग इनके बैग में गोमांस होने का दावा कर रहे थे.लेकिन जब इसकी जांच कराई गयी कराया तो ये भैंस का मांस निकला.
पीड़ित मोहम्मद हुसैनने बतायाकि वो अपनी पत्नी के साथ हैदराबाद किसी रिश्तेदार के घर पर गये थे,वहांसे अपने घरवापसीके दौरान हरदा में उनके बैग की जांच की गयी और विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गयी.पीड़ित ने बताया,इसदौरान उन लोगों ने मेरी पत्नी को धक्का भी दिया. बाद मेंपुलिसने मेरी पत्नी को उन लोगों से बचाया.