नयी दिल्ली:तेज बुखार के चलते अरविंद केजरीवाल रालेगण नहीं जा रहे हैं. इसकी जानकारी आम आदमीपार्टीके नेता संजय सिंह ने दी. उन्होंने बताया की केजरीवाल को आज अन्नाकेअनशन में जाना था लेकिन सुबह बुखार हो जाने के कारण उनके कार्यक्रम में बदलाव लाया गया है और अब उनकी जगह मैं,कुमार विश्वास और गोपाल राय रालेगण जा रहे हैं.
संजय सिंह ने बताया की केजरीवाल का जाना तय था उनकी टिकट बन चुकी थी, लेकिन रात से ही तेज बुखार और खांसी के चलते वे नहीं जा पा रहे हैं. उन्होंने बताया कि किजरीवाल जैसे ही ठिक होते हैं वैसे ही अन्ना के अनशन में जरूर उपस्थित होंगे.
केजरीवाल ने यहां स्वयंसेवकों की एक सभा में कहा, ‘’ हम हृदय से अन्ना हजारे का समर्थन करते हैं और हम भौतिक, भावनात्मक और वित्तीय रुप से उनके साथ हैं. कल मैं और कुमार विश्वास रालेगण सिद्धि जायेंगे. लेकिन उनकी इस भावना कि वह किसी राजनीतिक नेता के साथ मंच साझा नहीं करेंगे, का सम्मान करते हुए हम दर्शकों के बीच बैठेंगे. ‘’ भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाने वाले 76 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता ठंड के बाद भी महाराष्ट्र में अहमदनगर जिले के अपने गांव में मंगलवार को उपवास पर बैठ गए. उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि जबतक यह भ्रष्टाचार विरोधक विधेयक पारित नहीं हो जाता तबतक वह अपना प्रदर्शन खत्म नहीं करेंगे.
चार दिसंबर के दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को हराने वाले केजरीवाल ने वर्तमान लोकपाल विधेयक को जोकपाल विधेयक कहा और सवाल किया कि क्या यह वही लोकपाल विधेयक है जो अन्ना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘’ सरकार ने आज बयान दिया कि लोकपाल लोकसभा में पारित हो गया लेकिन राज्यसभा में अटका पड़ा है. लोकसभा ने जो विधेयक पारित किया वह वाकई जोकपाल विधेयक है. ‘’