रामपुर: भाजपा ने आज आरोप लगाया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा को सर्वाधिक सीटें मिलने के मद्देनजर कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के साथ हाथ मिलाने का विचार करके भाजपा के तूफानी सफर को रोकने के लिए अपने गुप्त दुर्भावनापूर्ण इरादों को उजागर कर दिया है.
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस महासचिव शकील अहमद के आज सुबह प्रसारित एक बयान का हवाला देते हुए यह आरोप लगाया. शकील अहमद ने कहा है कि दिल्ली में कांग्रेस के सभी आठ विधायकों ने आप की सरकार को समर्थन देने की इच्छा जताई है. नकवी ने आप को कांग्रेस की उपशाखा करार दिया.
उन्होंने कहा, ‘‘यह कांग्रेस का अहंकारपूर्ण रवैया है और लोकतंत्र की चूक है.’’ नकवी ने कहा कि भाजपा को मध्य प्रदेश और राजस्थान में 2008 के चुनावों की तुलना में जबरदस्त समर्थन मिलने और छत्तीसगढ़ में भाजपा को जीतने नहीं देने के माता, पुत्र तथा पुत्री (सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी) के सामूहिक प्रयासों की नाकामी को लेकर कांग्रेस चिंतित है और आप पार्टी भी उतनी ही चिंतित है.
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए दोनों अब 2014 के चुनावों में बाकी देश में भाजपा की सफलता में रोड़ा बनने के लिए हाथ मिलाने की बात कर रहे हैं.’’नकवी ने चुनाव के बाद राकांपा अध्यक्ष शरद पवार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर और अन्य नेताओं के आलोचनात्मक बयानों की तारीफ की.