नयी दिल्ली : कॉमेडी नाइट्स में पलक का किरदार निभाने वाले कीकू शारदा को आज हरियाणा के फतेहाबाद कोर्ट में पेश किया जाएगा. आपको बता दें कि बाबा राम रहीम का मजाक उड़ाने के कारण उन्हें हिरासत में लिया गया था जिसके बाद बुधवार को उन्हें एक मामले में तो जमानत मिल गई थी, लेकिन फतेहाबाद पुलिस ने उन्हें दोबारा गिरफ्तार कर लिया.
टीवी के एक कार्यक्रम में कथित तौर पर डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की नकल उतारने के मामले में हास्य कलाकार कीकू शारदा की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए आम आदमी पार्टी ने कहा कि यह राज्य के ‘तालिबानीकरण’ की दिशा में बडा कदम है. हरियाणा सरकार को आडे हाथ लेते हुए पार्टी ने गिरफ्तारी को रचनात्मक लोगों का मुंह बंद करने की कार्रवाई बताया और कहा कि गुरमीत राम रहीम के कहने पर यह किया गया है.
पार्टी ने एक बयान में कहा, ‘‘इस मामले में कोई धार्मिक भावना आहत नहीं होनी चाहिए. हरियाणा सरकार स्वयंभू आध्यात्मिक गुरु के इशारे पर कार्रवाई कर रही है जिन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में खुलकर भाजपा का समर्थन किया था और अपने अनुयायियों से सार्वजनिक रुप से भाजपा को वोट देने को कहा था.”