नयी दिल्ली : राज्यसभा सांसद और भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर राज्यसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक होंगे. भाजपा संसदीय दल के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने आज यह जानकारी दी.
आडवाणी ने आज यहां संसदीय सौंध में भाजपा संसदीय दल की बैठक में यह बात कही जिसमें दोनों ही सदनों के पार्टी सदस्य मौजदू थे. जावडेकर राज्यसभा में मुख्य सचेतक के रुप में माया सिंह का स्थान लेंगे. माया सिंह ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ा था और वह ग्वालियर पूर्व से चुनाव जीत गयी हैं.