हमीरपुर (शिमला) : चार राज्यों के चुनावों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की शीघ्र घोषणा करने का अनुरोध किया ताकि इस पद के लिए नरेंद्र मोदी की घोषणा करने वाली भाजपा को लाभ लेने से रोका जा सके.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि पार्टी आलाकमान खासकर सोनिया गांधी बिना देर किये पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा करें ताकि पार्टी नेता भाजपा के प्रचार का जवाब दे सकें. उन्होंने राज्यों में कांग्रेस की हार के लिए सत्ताविरोधी लहर को जिम्मेदार माना.