नयी दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में कल रात एक अधेड़ व्यक्ति तेजाब की बोतल को शराब समझकर पी गया जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि घटना तब हुई जब जितेन्द्र (45) ने नशे की हालत में तेजाब की बोतल देखी और शराब समझकर एक बार में ही इसे पी गया.
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘उसे अपनी गलती महसूस हुई और अपने परिवार के सदस्यों को बुलाया जो उसे नजदीक के एक अस्पताल में ले गए जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.’’
मरने से पहले जितेन्द्र ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह खुद ही दुर्घटनावश तेजाब पी गया. पुलिस ने मामले में किसी गड़बड़ी से इंकार किया है.