23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंगल मिशन के लिए भारतीय वैज्ञानिकों को उच्च सदन ने दी बधाई

नई दिल्ली : मंगल ग्रह का रहस्य सुलझाने के लिए मंगल यान के सफल प्रक्षेपण पर इस परियोजना से जुड़े वैज्ञानिकों को राज्यसभा ने आज बधाई दी.लाल ग्रह के अध्ययन के लिए मंगल मिशन का उच्च सदन में जिक्र करते हुए सभापति हामिद अंसारी ने कहा कि 5 नवंबर को श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष […]

नई दिल्ली : मंगल ग्रह का रहस्य सुलझाने के लिए मंगल यान के सफल प्रक्षेपण पर इस परियोजना से जुड़े वैज्ञानिकों को राज्यसभा ने आज बधाई दी.लाल ग्रह के अध्ययन के लिए मंगल मिशन का उच्च सदन में जिक्र करते हुए सभापति हामिद अंसारी ने कहा कि 5 नवंबर को श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से इस यान का सफल प्रक्षेपण किया गया और अब यह यान पृथ्वी की कक्षा छोड़ कर आगे के चरण में प्रवेश कर चुका है.

उन्होंने कहा कि भारत का यह सफल अंतरग्रहीय प्रक्षेपण भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन(इसरो )की प्रक्षेपक वाहन प्रौद्योगिकी :लॉन्च्ड वेहिकल टेक्नोलॉजी: में महारथ भी दर्शाता है. अंसारी ने कहा कि इस परियोजना के लिए पूरा वैज्ञानिक समुदाय, खास कर इसरो में इस परियोजना से जुड़े वैज्ञानिक बधाई के पात्र हैं.उन्होंने उम्मीद जताई कि ये वैज्ञानिक युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्नेत बनेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें