जम्मू: निर्वाचित पंचों और सरपंचों के संगठन ऑल जम्मू एंड कश्मीर पंचायत कांफ्रेंस(एजेकेपीसी)ने आज आरोप लगाया कि उमर अब्दुल्ला सरकार केंद्र से पंचायतों के लिए विशेष अनुदान जारी कराने में नाकाम रही है.
एजेकेपीसी के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ केंद्र से पंचायतों के लिए विशेष अनुदान जारी कराने में नाकाम रहने पर हम मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और पंचायती राज मंत्री की निंदा करते हैं.’’ उन्होंने आलोचनात्मक लहजे में कहा कि राज्य सरकार खासकर पंचायती राज मंत्री अली मुहम्मद सागर के उदासीन रवैए के कारण हर पंचायत के लिए 10 लाख रुपए के बहुचर्चित अनुदान को केंद्र ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है.