नयी दिल्ली : कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों के बारे में कहा कि इतने बडे देश में सर्वेक्षणों का कोई महत्व नहीं है.
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ में अच्छा प्रदर्शन करनेवाले हैं, हालांकि उन्होंने कहा कि दिल्ली और राजस्थान में क्या होने वाला है मैं नहीं कह सकता. दिग्विजय सिंह के इस बयान पर काफी चर्चा हो रही है, क्योंकि वे कांग्रेस के बडे नेता हैं और उनके बयान से ऐसा प्रतीत होता है कि कांग्रेस ने हार मान ली है.