नयी दिल्ली : पठानकोट हमले का दर्द अभी बाकी है तबतक गुरदासपुर से एक चौका देने वाली खबर आयी है. जानकारी के मुताबिक गुरदासपुर में टिबरी आर्मी बेस कैंप के पास सेना की वर्दी पहले हुए दो संदिग्धों को देखा गया है. पुलिस ने खबर मिलते ही पूरे इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया है. पुलिस इन संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आर्मी के बेस कैंप के पास पंधेर गांव के ग्रामिणों ने संदिग्ध युवकों को उस एरिया में देखा है.गांववालों ने पुलिस को जानकारी दी है कि सेना की वर्दी पहनकर दो संदिग्ध युवक खेतों में गूम रहे थे. ग्रामीणों ने बताया कि वह पूरी तरह संदिग्ध हैं वरना वे गांववालों को देखकर गन्ने के खेतों में छुपते नहीं.
इसकी खबर लगते ही ग्रामीणों ने सबसे पहले पुलिस को इसकी सूचना दी. बाद में पुलिस ने पूरे खेत को खंगाल डाला है. हालांकि अभी कोई सफलता नहीं मिली है लेकिन पुलिस का सर्च अभियान जारी है. गौरतलब हो कि खुफिया विभाग की जानकारी भी इस ओर इशारा कर चुकी है कि पठानकोट हमला करने आये आतंकियों में से कुछ अभी भी बचे हुए हो सकते हैं.घटना के बाद से पूरे इलाके को अलर्ट पर रखा गया है.