नयी दिल्ली: दिल्ली चुनाव कार्यालय ने शुक्रवार को ऐलान किया कि नयी दिल्ली जिले के तहत आने वाली जंगपुरा विधानसभा सीट के एक मतदान बूथ पर शनिवार को फिर मतदान कराया जाएगा.
गौरतलब है कि पिछले 4 दिसंबर को दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर चुनाव कराए गए थे. एक चुनाव अधिकारी ने कहा कि सराय काले खां एमसीडी प्राथमिकी स्कूल की बूथ संख्या- 42 पर पंजीकृत मतदाताओं को कल फिर से मतदान करना पड़ेगा क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में कोई खराबी आ गयी थी.
जिला निर्वाचन अधिकारी ए अभ्यंकर ने कहा, ‘‘4 दिसंबर को मतदान शुरु होने के डेढ़ घंटे के अंदर मतदान बूथ संख्या-42 की ईवीएम में खराबी का पता चलने पर उसे बदल दिया गया. आज दोपहर 1 बजे हमें मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय से आदेश मिला कि इस बूथ पर फिर से मतदान कराया जाए.’’अभ्यंकर ने कहा कि इलाके में रहने वाले लोगों को लाउड स्पीकरों और एसएमएस के जरिए बता दिया गया है कि वेशनिवार कोमतदान करने आएं.