भोपाल: मध्यप्रदेश में 230 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 51 जिला मुख्यालयों पर प्रात: 8 बजे से निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों की उपस्थिति में होगी. इस संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं.
निर्देशों में कहा गया है कि मतगणना स्थल पर प्रेक्षकों के लिए पृथक कमरे में व्यवस्था की जाए. उन्हें टेलीफोन, फैक्स की सुविधा उपलब्ध कराई जाए.