नयी दिल्ली : कोल ब्लॉक मामले में जांच कर रही सीबीआइ की टीम ने आदित्य बिड़ला समूह के ऑफिस से एक डायरी बरामद की है. इस डायरी में बहुत सारे राजनेताओं को दिए गये पैसे का जिक्र है. 16 अक्टूबर को छापेमारी में यह डायरी मिली. सीबीआइ ने इस डायरी को सुप्रीम कोर्ट में जमा कर दिया है.
सीबीआइ के कोयला आवंटन घोटाला से संबंधित मामलों में शीघ्र आरोप पत्र दायर करने की उम्मीद है क्योंकि उसने अब तक दर्ज 14 मामलों में से कम से कम पांच मामलों में अपनी जांच पूरी कर ली है.
सीबीआइ ने कोयला ब्लॉक के आवंटन में कथित भ्रष्टाचार के संबंध में अब तक 14 प्राथमिकियां दर्ज की हैं. इसमें एएमआर आयरन एंड स्टील, जेएलडी यवतमाल एनर्जी, विनी आयरन एंड स्टील उद्योग, जेएएस इंफ्रास्ट्रक्चर कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड, विकास मेटल्स, ग्रेस इंडस्टरीज, गगन स्पांज, जिंदल स्टील एंड पावर, राठी स्टील एंड पावर लिमिटेड, झारखंड इस्पात, ग्रीन इन्फ्रास्ट्रक्चर, कमल स्पांज, पुष्प स्टील एंड हिंडाल्को को नामजद किया गया है.
उच्चतम न्यायालय कोयला आवंटन घोटाला मामले में जांच की निगरानी कर रहा है. अदालत तीन जनहित याचिकाओं पर 1993 के बाद से हुए कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में जांच की निगरानी कर रही है. याचिका में इस आधार पर ब्लॉकों के आवंटन को रद्द करने की मांग की गई है कि प्राकृतिक संसाधनों को आवंटित करने में नियमों का उल्लंघन किया गया और इस प्रक्रिया में कुछ कंपनियों को फायदा पहुंचाया गया.